JDU की रैली के बाद ट्रेंड में रहा #BiharRejectsnitishkumar, अब तेजस्वी की नीतीश को खुली चुनौती

9/8/2020 6:39:31 PM

 

पटनाः बिहार में सोमवार को जदयू के द्वारा वर्चुअल रैली कर चुनावी शंखनाद किया गया था। इस रैली के बाद से सोशल मीडिया पर #BiharRejectsnitishkumar तेजी से ट्रेंड करता रहा। वहीं अब नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी गई है।

तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है। साथ ही दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने 1995 में एकीकृत बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ा था तो मात्र 7 सीट आई थी। वहीं राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार 2014 में लेफ्ट के साथ मिलकर लड़े थे तो मात्र 2 सीट आई थी। वो जीवन में कभी भी अकेले लड़ेंगे तो प्रतापी चेहरे को दहाई के अंकों में भी सीट प्राप्त नहीं होगी, यह मेरी चुनौती और दावा है।

बता दें कि जदयू की वर्चुअल रैली को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा संबोधित किया गया। इस रैली के साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार हैशटैग के साथ #BiharRejectsnitishkumar ट्रेंड करता रहा। इतना ही नहीं जदयू की इस वर्चुअल रैली के पेज पर डिस्लाइक्स की बाढ़-सी आ गई थी।
 

Nitika