तेजस्वी ने दी शब-ए-बारात की बधाई, कहा- कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रख घर में करें इबादत

3/28/2021 3:42:54 PM

पटनाः बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहारवासियों को शब-ए-बारात की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, "आप सभी को शब-ए-बारात की पुरखुलुस मुबारकबाद!! मेरी गुज़ारिश है की कोविड गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए घर में इबादत करें और इंसानियत के तहफ़्फ़ुज के लिए अल्लाह से दुआ मांगें! परवरदिगार हम सभी के गुनाहों को माफ करें और मुल्क़ में अमन-चैन, भाईचारा, मुहब्बत क़ायम करें, यही मेरी दुआ है।

त्यौहारों को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया निर्देश
बता दें कि बिहार सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आसन्न होली एवं शब-ए-बरात त्यौहारों को लेकर शनिवार को एक आदेश जारी किया। बिहार के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, राज्य में कोविड 19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आसन्न होली एवं शब-ए-बरात को लेकर आमजनों से कहा गया है कि त्यौहारों के अवसर पर वे भीड़ एकत्रित नहीं करें।

Content Writer

Ramanjot