तेजस्वी ने कोरोना केयर सेंटर में बदला अपना सरकारी आवास, सरकार से टेकओवर करने का किया अनुरोध

5/19/2021 8:11:22 PM

 

पटनाः राजद और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना स्थित अपने सरकारी आवास को कोरोना केयर सेंटर के रूप में बदल दिया है, जहां कोरोना मरीजों को नि:शुल्क सुविधाएं मिलेंगी।

तेजस्वी यादव ने बुधवार को सोशल नेटवकिर्ंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'अपने 1, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर तमाम जरुरी मेडिकल दवाओं, आवश्यक उपकरणों तथा खाने-पीने की नि:शुल्क सुविधाओं से सुसज्जित राजद कोविड केयर की स्थापना कर नियमानुसार इसे सरकार द्वारा अपनाने का अनुरोध और सौंपने का निर्णय लिया है। आवश्यकता पड़ने पर इसे विस्तारित किया जा सकता है। '

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्हें आशा है बिहार सरकार इस सकारात्मक पहल का स्वागत कर मानवीय हित में नियमानुसार इस कोविड केयर केंद्र का संचालन करेगी। उन्होंने कहा,'अपने आवास पर स्थापित सुसज्जित कोविड केयर सेंटर के संचालन और अग्रेतर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई है। '

तेजस्वी यादव ने इसके साथ ही एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें एक हॉल में कुछ बेड और एक टेबल पर कुछ दवाइयां नजर आ रही हैं लेकिन ऑक्सीजन के नाम पर सिर्फ 2 सिलेंडर ही दिख रहा है।
 

Content Writer

Nitika