यदि नीतीश अपने बलबूते पर चुनाव लड़ते है तो वह दहाई अंक में भी सीट नहीं जीत पाएंगे: तेजस्वी

9/9/2020 2:51:39 PM

 

पटनाः लालू प्रसाद पर राजनीतिक और व्यक्तिगत रूप से तीखा प्रहार करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जदयू के अध्यक्ष की पार्टी अपने बलबूते चुनाव में उतरती है तो उनका ‘प्रभावी चेहरा' उन्हें दहाई अंक में भी सीट नहीं दिला सकता।

पिछली महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुके तेजस्वी ने कहा कि 1995 के विधानसभा चुनाव में उनकी समता पार्टी को महज सात सीटें मिली थीं और 2014 में जब जदयू, भाकपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा तो वह महज दो सीट हासिल कर पाए। यादव ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि यदि वह अपने पूरे जीवन में अपने बलबूते चुनाव लड़ते तो नीतीश कुमार का प्रतापी चेहरा उन्हें दहाई अंक में भी सीटें नहीं जीता सकता। यह मेरा दावा और चुनौती है।

बता दें कि नीतीश कुमार ने जदयू की डिजिटल रैली में लालू प्रसाद और उनके परिवार पर करार प्रहार किया था और 15 साल के ‘पति-पत्नी राज एवं अपने शासन के बीच विकास की गति को लेकर तुलनात्मक आंकड़े पेश किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static