तेजस्वी ने बेरोजगारी पर फिर उठाए सवाल, पूछा- इस मुद्दे पर बात करने से क्यों डरते हैं नीतीश कुमार?

9/3/2020 1:04:27 PM

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष अलग-अलग मुद्दों से नीतीश सरकार का घेराव कर रहा है। पिछलों दिनों में कोरोना व बाढ़ को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश पर हमलावर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब नया मुद्दा लेकर आए हैं। इस बार उन्होंने बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाए हैं।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पूछा, 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेरोजगारी पर बात करने से डरते क्यों है? क्या बिहार को बेरोजगारी का मुख्य केंद्र बनाने के बाद उन्हें शर्म आती है? क्या नौकरियों में धांधली और बिहार के उद्योग-धंधे बंद करवाने के बाद भी वह युवाओं को भ्रमित कर और अधिक ठगना चाहते है?

इससे पहले मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर लिखा था कि बेरोजगारी इस देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है लेकिन यह सरकार की प्राथमिकता में नहीं है। करोड़ों युवाओं को नौकरी देने का वादा था यहां तो नौकरियां छिनी जा रही है। बिहार में सबसे अधिक बेरोजगारी है। डबल इंजन सरकार ने बिहार को बेरोजगारी का केंद्र बना दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static