तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- बिहार को नीचे से नंबर 1 बनाने पर बधाई

10/2/2021 10:10:41 AM

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि 16 वर्षों के थकाऊ परिश्रम के बूते बिहार को नीचे से नंबर एक बनाने पर बधाई।

यादव ने शुक्रवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, '16 वर्षों के थकाऊ परिश्रम के बूते बिहार को नीचे से नंबर-1 बनाने पर नीतीश जी को बधाई। उन्होंने कहा कि 40 में से 39 लोकसभा सदस्य और डबल इंजन सरकार का बिहार को अछ्वुत फ़ायदा मिल रहा है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश के जिला अस्पतालों में सबसे कम बेड बिहार में हैं, एक लाख की आबादी पर मात्र छह बेड।' नेता प्रतिपक्ष ने इसके साथ ही एक वीडियो क्लिप भी ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर पत्रकारों के सवाल पर जवाब दिए बगैर आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

इस पर भी नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे नीति आयोग की रिपोर्ट में संपूर्ण देश में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था के सबसे फिसड्डी होने के सवाल पर मीडिया से मुंह छुपा कर भागते हुए। 16 वर्षों के इनके कार्यकाल में चमकी बुख़ार, कोरोना व इलाज के अभाव में प्रतिवर्ष हज़ारों लोग मरते है।' गौरतलब है कि गुरुवार को जारी नीति आयोग की रिपोटर् के अनुसार, जिला अस्पतालों में प्रति लाख आबादी बेड की संख्या के मामले में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सबसे ऊपर है। यहां प्रति लाख आबादी 20 बेड हैं जबकि पश्चिम बंगाल, राजस्थान और गुजरात में 19, पंजाब, आंध्रप्रदेश और असम में 18, जम्मू कश्मीर में 17, महाराष्ट्र में 14, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में 13, तेलंगाना में 10, झारखंड में नौ और बिहार में केवल छह बेड प्रति लाख आबादी उपलब्ध हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static