नीतीश पर हुए हमले को लेकर तेजस्वी बोले- यह सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, ऐसी घटना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए

Tuesday, Mar 29, 2022-04:23 PM (IST)

पटनाः बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले को लेकर कहा कि यह किसी भी हालत में सही नहीं है। इस तरह की घटना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। यह सुरक्षा में बड़ी लापरवाही है और चिंता तो इस बात की है कि जब राज का मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले पर बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए और राज्य के पुलिस महानिदेशक को आकर खुद स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें पता है कि किसी बड़े अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास ही गृह विभाग है इसलिए उन्हें भी आकर पूरे मामले पर बताना चाहिए। राजद नेता ने जदयू नेता की हत्या मामले पर कहा कि अपराध की घटना लगातार बढ़ रही है, आखिर हालात ऐसे क्यों हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static