VIDEO: पुल गिरने पर तेजस्वी यादव का तगड़ा जवाब, JDU को घेरा, बोले- मैं तो सिर्फ 18 महीने मंत्री रहा
Friday, Jul 05, 2024-06:35 PM (IST)
Bihar Politics: बिहार में लगातार धड़ाधड़ गिर रहे पुलों पर पॉलिटिक्स हाई हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashawi Yadav ) ने JDU पर जोरदार पलटवार किया है।तेजस्वी ने कहा कि, जिस दिन से नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) सीएम बने हैं, सिर्फ 18 महीने को छोड़ दें तो पूरे समय ग्रामीण कार्य विभाग जेडीयू के पास ही रहा है। इस मंत्रालय और बिहार में लगातार भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है...बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं...ये डबल इंजन का अद्भुत खेल है, एक इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और एक इंजन अपराध में लगा हुआ है… जिन लोगों ने बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई बढ़ाई, जिन लोगों के कार्यकाल में पुल टूटा, उन्हें हम सत्ता में वापस नहीं आने देंगे।