बजट सत्रः तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में आज साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव

2/26/2021 12:25:43 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा सरकार पर हमला बोला जा रहा है। जहां पहले बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव के द्वारा सरकार का घेराव किया गया, वहीं अब पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते आज नेता प्रतिपक्ष साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में आज साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे। निर्धनों को चूसने वाली धनवानों की प्रियतम सरकार ने पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर आम आदमी को मरने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार गरीबों को लूट खुलकर पूंजीपतियों के लिए बैटिंग कर रही है।

वहीं इससे पहले भी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने आंकड़ों की मदद से दावा करते हुए कहा था कि लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में आपराधिक घटनाओं में कमी आई थी। नीतीश कुमार के दौर में बिहार में अपराध तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इतिहास में बिहार ने इतनी ढीली सरकार नहीं देखी होगी।
 

Content Writer

Nitika