महागठबंधन की सरकार बनते ही एक्टिव हुए तेजस्वी यादव, सोनिया गांधी एवं सीताराम येचुरी से की मुलाकात

8/13/2022 1:18:06 PM

पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक्टिव हो गए हैं। वह देश की तमाम छोटी-बड़ी पार्टियों के नेताओं से इन दिनों मुलाकात कर रहे है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे।

तेजस्वी यादव ने दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने देश और राज्य की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक राजनीतिक परिस्थितियों पर सकारात्मक चर्चा की।

बता दें कि तेजस्वी यादव ने 2020 में विधानसभा चुनाव में 1000000 नौकरी देने का वादा किया था, जिसको लेकर आज बीजेपी तेजस्वी पर सवाल खड़ा कर रही हैं कि नौकरी देने का समय आ गया है नौकरी दीजिए। इसके बाद तेजस्वी ने बीजेपी पर ही हमला करते हुए कहा कि 'आपके दो करोड़ रोजगार का क्या हुआ। हम लोग जल्द ही नौकरी का ऐलान करेंगे आप अपना देखिए'।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static