Tejashwi Yadav ने राघोपुर से दाखिल किया नामांकन, लालू-राबड़ी और मीसा भी रहे मौजूद

Wednesday, Oct 15, 2025-02:02 PM (IST)

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए दोनों ही खेमों में हलचल तेज है। महागठबंधन में अभी सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। लेकिन राजद ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज राघोपुर सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया, जहांं वह हैट्रिक बनाने की कोशिश में हैं। 

20 साल बाद पार्टी की सत्ता में वापसी की उम्मीद
35 वर्षीय यादव ने वैशाली जिले के मुख्यालय हाजीपुर स्थित कलेक्ट्रेट में अपने पिता, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और माँ राबड़ी देवी की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री के साथ पाटलिपुत्र से सांसद और सबसे बड़ी बहन मीसा भारती और राज्यसभा सदस्य संजय यादव जैसे कई करीबी सहयोगी और परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। 20 साल बाद पार्टी की सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बड़ी संख्या में समर्थक सड़क के दोनों ओर खड़े थे, क्योंकि राजद नेताओं को पटना स्थित पार्टी सुप्रीमो के घर से हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय तक 40 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने में कुछ घंटे लग गए।

जिस कार में यादव अपने माता-पिता और बहनों के साथ यात्रा कर रहे थे, वह फूलों की पंखुड़ियों से ढकी हुई थी, जिन्हें समर्थक रास्ते में शुभकामनाओं के रूप में उन पर बरसाते रहे। जब यादव कार से उतरकर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले कार्यालय की ओर कुछ कदम पैदल चले, तो कलेक्ट्रेट में भीड़ को नियंत्रित करने में सुरक्षाकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उनके साथ व्हीलचेयर पर प्रसाद और अन्य लोग भी थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

static