गांवों में कोरोना की कोई जांच नहीं, कागजों और आंकड़ों में ही चल रही बेशर्म नीतीश सरकारः तेजस्वी

5/21/2021 8:07:09 PM

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी के बीच प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में तेजस्वी ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर आंकड़ों की हेराफेरी करने और गलत रिपोर्ट पेश करने का आरोप लगाया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, "मुजफ्फरपुर के सरमसपुर में 37 और हाजीपुर के घोसवर गांव में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों ऐसे गांव है जहां औसतन 10 से अधिक मौतें हो चुकी है। गांवो में कोरोना के लक्षण वाले लाखों मरीज हैं लेकिन कोई जांच नहीं। कोई परवाह नहीं। बेशर्म नीतीश सरकार कागजों और आंकड़ो में ही चल रही है।"

राजद नेता ने अन्य ट्वीट में लिखा, "संक्रमण के कारण बिहार के गांवो-टोलों में बहुत ही भयावह और खतरनाक हालात है। कहीं कोई जांच-परख नहीं। दवा, अस्पताल और डॉक्टर तो बहुत दूर की बात है। हजारों लोग मारे जा चुके है, जालसाज नीतीश सरकार आंकड़ो का प्रबंधन कर मस्त है। मर रहे लोग, जल रहे शव इनके लिए संख्या भी नहीं है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static