तेजस्वी का हमला- लाशों के ढेर पर विधानसभा चुनाव करवाना चाहते हैं नीतीश कुमार

7/8/2020 12:17:04 PM

पटनाः बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाशों के ढेर पर चुनाव करवाना चाहते हैं।

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगी दल भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सुनने में आ रहा है कि ये लोग एक-एक हफ्ते तक रैली करेंगे। आप रैली कीजिए। भाजपा के लोग ऑनलाइन रैली करेंगे और बिहार के लोग मरते रहेंगे। लाशों के ढेर पर चुनाव...। उन्होंने कहा कि ये लोगों को मार कर चुनाव कराना चाहते हैं जबकि चुनाव लोगों की जिंदगी बचाने और उनका जीवन बेहतर बनाने के लिए होता है।

नेता प्रतिपक्ष के कहा कि ऐसा लगता है नीतीश कुमार इस संभावना के कारण चिंतित है कि उनका कार्यकाल समाप्त होने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है। उन्होंने बिहार सरकार पर चिकित्सकों के खाली पदों को भरने और अस्पतालों को पर्याप्त सुविधाएं देने में विफल रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जानबूझकर कोरोना जांच कम की जा रही है ताकि संक्रमितों की सही जानकारी न मिल सके।

Edited By

Ramanjot