मोकामा गोलीकांड में तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर बोला हमला, कहा- यह सरकार अपराधियों के सामने कुछ नहीं कर पा रही
Thursday, Jan 23, 2025-06:42 PM (IST)
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोकामा में पूर्व विधायक व बाहुबली नेता आनंद सिंह और सोनू- मोनू के बीच हुई गोलीबारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधे-सीधे हमला बोला है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बड़ा हैरानी वाली बात है कि जो मोकामा में जिन अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई वह खुलेआम घूम रहे हैं और मीडिया को बयान दे रहे हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धर के बैठी है। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और बिना किसी का नाम लिए कहा कि नीतीश कुमार ने अपने कलम से जेल में बंद सजाया। 2 बड़े अपराधियों को बाहर निकलवाया है और उसी का परिणाम है कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं।
तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि यह सरकार अपराधियों के सामने कुछ नहीं कर पा रही है, लेकिन यदि उनको मौका मिला और उनकी सरकार आई तो यह सारे अपराधी जेल के अंदर बंद किए जाएंगे।