राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे तेजस्वी, कुशेश्वरस्थान जाकर चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

10/20/2021 5:54:25 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा भवन अपना शताब्दी समारोह मना रहा है। इस अवसर पर जहां एक तरफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना पहुंचे हैं, वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राष्ट्रपति का कार्यक्रम छोड़कर कुशेश्वरस्थान में कैंप करेंगे।

दरअसल, तेजस्वी यादव 20 से 23 अक्टूबर तक 3 दिन तक दरभंगा में ही रहेंगे। इस दौरान वह कुशेश्वरस्थान में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। 20 अक्टूबर को वह पटना से दरभंगा के लिए रवाना होंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। इसके बाद 21 अक्टूबर को दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधान सभा के प्रखंड कुशेश्वरस्थान जाएंगे। वहां विभिन्न पंचायतों में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम 4 बजे वापस सोनकी ओपी, दरभंगा लौटेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे।

वहीं 22 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को भी राजद नेता कुशेश्वरस्थान विधानसभा में ही रहेंगे। 23 अक्टूबर की रात वे पटना लौटेंगे। बता दें कि बिहार विधान सभा में 21 अक्टूबर को कार्यक्रम का आयोजन है, जिसमें राष्ट्रपति शामिल होंगे।

Content Writer

Nitika