जीप को खींचते एवं धकेलने के बाद अब Tejashwi ने टेबल टेनिस में आजमाए हाथ

Wednesday, Aug 03, 2022-09:54 AM (IST)

 

पटनाः बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता क्रिकेट और मॉर्निंग वर्कआउट के तहत जीप को खींचते एव धकेलने के बाद अब टेबल टेनिस पर अपना हाथ आजमाते देखे गए।
PunjabKesari
तेजस्वी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में उन्हें टेबल टेनिस में हाथ आजमाते देखा जा सकता है। राजनीति में एक स्वप्निल पदार्पण और सत्ता से बाहर होने बाद भी राज्य के शीर्ष राजनेताओं में गिने जाने वाले 33 वर्षीय राजद नेता तेजस्वी यादव में अब लगता है कि दार्शनिकता का भाव भर गया है। शाब्दिक और लाक्षणिक दोनों तरह से खेल भावना का सहारा लेने वाले तेजस्वी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘हारने या जीतने से डरो मत, बस खेल खेलो और अपना सर्वश्रेष्ठ दो। बदलाव, आत्मविश्वास, निरंतरता और एकाग्रता से ज्यादा प्रभावी कुछ भी नहीं है।''
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे पुत्र और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले तेजस्वी यादव अपने आवास पर मॉर्निंग वर्कआउट के तहत एक जीप को खींचते और धकेलते देखे गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static