तेजस्वी ने महागठबंधन में दरार की खबरों को बताया निराधार, उपेंद्र कुशवाहा को इशारों में दिया जवाब

1/16/2023 11:26:57 AM

पटनाः बिहार में पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बाद अब शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर की विवादित टिप्पणी को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य नेताओं की ओर से हो रही बयानबाजी पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने महागठबंधन में दरार की खबरों को निराधार बताया और साफ शब्दों में कहा कि जो लोग बयान देकर चर्चित हो रहे हैं उनके साथ कोई नहीं है, जनता लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के साथ है। 

"बिहार में महागठबंधन एकजुट"
तेजस्वी यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जो लोग बयान दे रहे हैं उन सब लोगों को हम लोग पहचानते हैं। चाहे वह कितना भी जोर लगा ले कुछ होने वाला नहीं है। बिहार में महागठबंधन एकजुट है। ये लोग चाहे कुछ भी कर लें यह टूटने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग बयान देकर चर्चित हो रहे हैं उनके साथ कोई नहीं है। जिसने महागठबंधन बनाया है वह हैं लालू प्रसाद यादव और नितीश कुमार। बिहार की जनता उन्हीं के साथ है। 

"मुझे बयानवीरों से कोई मतलब नहीं" 
उप मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे बयानवीरों से कोई मतलब नहीं है। हमें रोजगार और विकास पर बात करनी है। जिस कमिटमेंट के साथ हम लोग सरकार में आए हैं उसे पूरा करना है। 10 लाख लोगों को रोजगार देना है उसे हम पूरा करेंगे। हम लोग इसी की बात करते हैं लेकिन यहां फिर से चर्चा हिंदू-मुस्लिम की होने लगी है। चर्चा महंगाई और बेरोजगारी पर नहीं हो रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जो एजेंडा तय किया है उसी पर चर्चा हो रही है।'

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार नौकरी और जातिगत जनगणना पर काम कर रही है इसलिए भाजपा के लोग डरे हुए हैं। उन्होंने कहा ये लोग क्या-क्या करेंगे और इसमें कौन-कौन शामिल है ये हम और मुख्यमंत्री जी जानते हैं।'

Content Writer

Ramanjot