तेजस्वी ने बताया बिहार को विशेष दर्जा दिलाने का फॉर्मूला, कहा- नीतीश और उनकी पार्टी थक चुकी

9/29/2021 10:44:23 AM

पटनाः बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि 2024 के आम चुनाव में अगर उनकी पार्टी की अगुवाई वाली गठबंधन को 40 में से 39 सीटें मिलती हैं तो जो भी प्रधानमंत्री बनेंगे, वह स्वयं पटना आकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा करेंगे। 

"हम जो कहते हैं वो करते हैं" 
तेजस्वी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘2024 में अगर हमारा गठबंधन बिहार की 40 में से 39 सीटें जीतता है तो जो भी प्रधानमंत्री बनेंगे, वह स्वयं पटना आकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा करेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम नीति, सिद्धांत, सरोकार, विचार और वादे पर अडिग रहते हैं। हमारी रीढ़ की हड्डी सीधी है। हम जो कहते हैं वो करते हैं।'' इसके साथ ही तेजस्वी ने राज्य सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव उस बयान से संबंधित खबर को भी साझा किया जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘अब बिहार सरकार केंद्र से विशेष दर्जे की मांग नहीं करेगी'। 

"नीतीश जी थक चुके हैं" 
राजद नेता ने आरोप लगाया, ‘‘पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं दिला पाए वो मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्या दिला पाएंगे। क्या यही 40 में से 39 सांसदों वाला डबल इंजन की सरकार है। मैंने पहले ही कहा था नीतीश जी थक चुके है। अब तो उनकी पार्टी स्वयं मान रही है कि पार्टी भी थक चुकी है।''

योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र यादव ने बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की अपनी पार्टी जदयू की लगातार मांग पर हाल ही में कहा था, ‘‘हमने कई बार इस मुद्दे को केंद्र के सामने उठाया, साथ ही इसे लेकर कमेटी का गठन भी किया जिसकी रिपोर्ट केंद्र को सौंपी गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। किसी भी चीज की एक सीमा होती है, अब कब तक हम इसे लेकर बैठे रहेंगे। अब बिहार के लिए हर क्षेत्र में विशेष सहायता की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static