तेजस्वी ने नीतीश सरकार को बताया 'निर्दयी', कहा- मालगाड़ी में यात्रा कर रहे परीक्षार्थी लेकिन....

12/26/2020 4:27:15 PM

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अलग-अलग मुद्दों को लेकर अक्सर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रहते हैं। चाहे वो बेरोजगारी का मुद्दा हो या बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था। वहीं इस बार तेजस्वी ने बीपीएससी परीक्षार्थियों को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

दरअसल, तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें बीपीएससी परीक्षार्थी मालगाड़ी में यात्रा कर रहे है। इसके साथ ही तेजस्वी ने लिखा, "भाजपा की नीतीश सरकार ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र गृह जिला से 400 KM दूर निर्धारित किए है। ट्रेन की कोई सुविधा नहीं क्योंकि कोरोना का बहाना है। सर्दी में परीक्षार्थी जान हथेली पर रख खुले में मालगाड़ी में यात्रा कर रहे है लेकिन निर्दयी सरकार किसी का कुछ सुन ही नहीं रही है।"


बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन रविवार को होना है। परीक्षा के संचालन के लिए शहर में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इस परीक्षा में कुल 11790 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

 

Ramanjot