बोचहां उपचुनाव में RJD की जीत पर तेजस्वी यादव ने किया आम जनता का धन्यवाद, कही ये बात

Saturday, Apr 16, 2022-03:12 PM (IST)

पटनाः बिहार में बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार ने शनिवार को अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी व भाजपा की प्रत्याशी को 35,000 से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया। राजद की जीत पर तेजस्वी यादव ने आम जनता को धन्यवाद दिया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, "बोचहां के जनता मालिकों को हार्दिक धन्यवाद। विधानसभा उपचुनाव में बेरोजगारी, महंगाई एवं बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन सरकार तथा अवसरवादी NDA ठगबंधन में शामिल 4 दलों की जनविरोधी नीतियों व अहंकार को अकेले परास्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static