भाजपा 19 लाख नौकरी देने का दावा कर रही, 15 साल तक ये क्यों नहीं कियाः तेजस्वी

10/24/2020 12:47:02 PM

पटनाः राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) यह का कहना कि प्रदेश में फिर से उनकी सरकार बनने पर 19 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे तो फिर उसे बताना चाहिए कि उनकी 15 वर्ष की सरकार ने अब तक यह क्यों नहीं किया।

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर लौटने के बाद शुक्रवार को यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा किसी एक अपने शासित राज्य का नाम बताए जहां उसने पिछले पांच साल में 500000 भी नौकरी दी है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने क्या पिछले छह वर्ष में 500000 युवाओं को नौकरी दी है। ऐसे में भाजपा कहती है कि 19 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे यह अपने आप में सवाल खड़ा करता है।

तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज की अपनी सभा में ठीक ही कहा है उनके (तेजस्वी) संबंध में हवा बनाई जा रही है। मैं तो एक अदना सा बिहारी हूं जो युवा बिहारियों के लिए रोजगार मुद्दा उठा रहा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यदि वह युवाओं के सपनों, आकांक्षाओं, उम्मीदों और अपेक्षाओं से कदमताल कर रहे हैं तो इसमें उनकी क्या गलती है।

Ramanjot