"छात्रों को गुमराह कर रहे तेजस्वी", मंत्री नीरज बबलू बोले- सरकार अभ्यर्थियों के साथ, उनकी हर समस्या का करेगी समाधान
Sunday, Dec 29, 2024-01:16 PM (IST)
पटना: बिहार में बीपीएससी 70 वीं परीक्षा को लेकर जारी आंदोलन पर सियासत गर्म है। विपक्ष द्वारा अभ्यर्थियों को दिए गए समर्थन पर मंत्री नीरज बबलू ने बड़ा बयान दिया है।
'सरकार ने हमेशा छात्रों और युवाओं के हित में किया काम'
मंत्री नीरज बबलू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बेरोजगार हो गए हैं और अब उनका काम सिर्फ अफवाह फैलाना और छात्रों को गुमराह करना रह गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अभ्यर्थियों को भटकाने में जुटा है, लेकिन सरकार अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है और उनकी हर समस्या का समाधान करेगी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से होगा। सरकार ने हमेशा छात्रों और युवाओं के हित में काम किया है और आगे भी करेगी।
'किसी के बहकावे में न आएं छात्र'
नीरज बबलू ने कहा, "हम छात्रों से अपील करते हैं कि वे किसी के बहकावे में न आएं और अफवाहों पर ध्यान न दें। सरकार उनकी हर समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।" मंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अरुण जेटली जैसे नेताओं के नेतृत्व और मेहनत से अपनी पहचान बनाई है और आज देश में भाजपा की सरकार है।