बिहार में एक और शुगर मिल बंद होने पर तेजस्वी बोले- हमने मिलों को खुलवाने का वादा किया था लेकिन...

1/3/2021 6:04:06 PM

पटनाः बिहार में एक और शुगर मिल बंद हो गया है। दरअसल, सीतामढ़ी जिले में रीगा चीनी मिल बंद होने से गन्ने की फसल खेतों में बर्बाद हो रही है, जिसके चलते गन्ना किसान काफी परेशान हैं। वहीं अब इस मुद्दों को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना है।

तेजस्वी याजव ने ट्वीट कर लिखा कि हमने भाजपा-नीतीश सरकार द्वारा बंद की गई चीनी मिलों को शुरू करवाने का वादा किया था लेकिन मौजूदा सरकार ने बिहार में चालू एक और मिल को बंद करवा दिया। उन्होंने आगे कहा कि ना तो यह जालिम सरकार युवाओं को नौकरी दे सकती और ना ही उद्योग-धंधे स्थापित कर रोजगार के अवसर उत्पन्न कर सकती?

बता दें कि किसी जमाने में रीगा चीनी मिल बिहार की शान हुआ करता था। राज्य में 33 चीनी मिलें हुआ करती थी लेकिन आज बिहार में सिर्फ 11 मिलें ही बची है। चीनी मिलों के बंद होने से गन्ना किसानों के साथ-साथ वहां काम करने वाले कामगार भी प्रभावित हुए। रोजगार के चले जाने से उनकी जिंदगी भी काफी कठिन हो गई है।

Ramanjot