जातीय जनगणना की मांग को लेकर तेजस्वी ने की नीतीश से मुलाकात, पत्र सौंपकर कही ये बात

12/2/2021 3:00:48 PM

 

पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर आज विपक्षी दल के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जातीय जनगणना की मांग को लेकर नीतीश कुमार को पत्र भी सौंपा।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि जातीय जनगणना को लेकर जो वादे नीतीश सरकार ने किए थे, उसके मद्देनज़र आज सभी विपक्षी दल मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करने पहुंचे थे। जातीय जनगणना होने वाली है, ये कैसे होगी और इसका क्या स्वरूप होगा, ये सर्वदलीय बैठक के बाद तय किया जाएगा। वहीं राजद नेता ने कहा कि केंद्र ने हमारी मांग को खारिज कर दिया है। ऐसे में बिहार सरकार द्वारा अपने खर्च पर जातीय गणना करवाने की हमारी मांग पर मुख्यमंत्री जी ने भरोसा दिया है।

बता दें कि बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा था कि राज्य अपने संसाधनों की मदद से ओबीसी की गिनती की मांग पर दबाव डालने के लिए वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखेंगे।
 

Content Writer

Nitika