Bihar Election 2025: तेजस्वी ने किसानों के लिए कर दी बड़ी घोषणा, कहा- अगर हम सत्ता में आए तो...
Tuesday, Nov 04, 2025-10:58 AM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार में मतदान से महज दो दिन पहले राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में (Bihar Election 2025) राजद गठबंधन सत्ता में आता है, तो किसानों को धान पर 300 रुपए और गेहूं पर 400 रुपए एमएसपी (MSP) पर बोनस के रूप में दिए जाएंगे।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, विपक्षी गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि राज्य में सभी प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) और प्राथमिक विपणन सहकारी समितियों (व्यापार मंडल) के प्रमुखों को भी 'जनप्रतिनिधि' का दर्जा दिया जाएगा। ये घोषणाएं राज्य में 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले की गई हैं।
पैक्स के प्रबंधकों को मानदेय देने की भी योजना
तेजस्वी यादव ने कहा, "अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है, तो सभी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बोनस के रूप में धान पर 300 रुपये और गेहूं पर 400 रुपये प्रति क्विंटल दिए जाएंगे।" उन्होंने कहा, "इसके अलावा, अगर हम सरकार बनाते हैं, तो हम राज्य में पंजीकृत 8,400 व्यापार मंडलों और पैक्स के प्रबंधकों को मानदेय देने की भी योजना बना रहे हैं।" 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

