किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे तेजस्वी, कल गांधी मैदान में धरना देगा महागठबंधन

12/4/2020 4:48:10 PM

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार का घेराव किया है। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि कल यानि पांच दिसंबर को महागठबंधन के नेता इन कानूनों के विरोध में पटना के गांधी मैदान में धरने पर बैठेंगे।

पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही इन तीन नए कानून के विरोध में रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर वो कोशिश करती है जिससे मुद्दे को भटकाया जा सके, लेकिन सवाल यह है कि एमएसपी को ही जब समाप्त कर दिया गया तो किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी। राजद नेता ने कहा कि सरकार अब किसानों से बातचीत कर रही है। जबकि यह बातचीत कृषि कानून लाने से पहले की जानी चाहिए थी।

तेजस्वी ने किसान आंदोलन की आलोचना कर रहे भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला। दरअसल, भाजपा नेता सुशील मोदी अपने बयानों में खुलकर कहते हैं कि किसान आंदोलन में जिस तरह के नारे लगे और जिस तरह से इसे शाहीनबाग मॉडल पर चलाया जा रहा है, उससे साफ है कि किसानों आंदोलन को टुकडे-टुकडे गैंग और सीएए-विरोधी ताकतों ने हाईजैक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Ramanjot