कृषि बिल के विरोध में तेजस्वी ने निकाली 'ट्रैक्टर रैली', कहा- ये किसानों को और गरीब बना देगा

9/25/2020 11:23:42 AM

पटनाः देशभर में कृषि सुधार संबंधी विधेयकों का विरोध किया जा रहा है। विपक्षी दलों के नेता और किसान सड़कों पर उतर आए हैं। इसी कड़ी में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कृषि विधेयकों के विरोध में आज ट्रैक्टर रैली निकाली।

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि कृषि बिल किसान विरोधी है। सरकार ने हमारे 'अन्नदाता' को 'निधि दाता' के माध्यम से कठपुतली बना दिया है। सरकार ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करेंगे, लेकिन ये बिल उन्हें और गरीब बना देगा। इससे पहले गुरुवार को तेजस्वी ने कहा कि राजग (NDA) सरकार लगातार गरीब और किसान विरोधी फैसले ले रही है।

बता दें कि कृषि सुधार संबंधी विधेयकों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों ने शुक्रवार को देशभर में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। इसमें 31 संगठन शामिल हो रहे हैं। साथ ही विपक्ष दल भी इसका जमकर निरोध कर रहे हैं।

Ramanjot