नीतीश आयोग की रिपोर्ट पर गरमाई बिहार की सियासत, तेजस्वी ने सुशील मोदी को दिया करारा जवाब

11/30/2021 11:00:58 AM

पटनाः नीति आयोग की रिपोर्ट जारी होने के बाद बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगर नीति आयोग की रैंकिंग का आधार बदला जाए तो बिहार अव्वल होगा। वहीं इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने करारा पलटवार किया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, "डेढ़ दशक तक नीतीश कुमार संग बिहार को गरीबी, पलायन और बेरोजगारी की गहरी अंधेरी खाई में धकेलने वाले ये महाशय कह रहे है कि…“गीदड़ को शेर का मुखौटा लगा दो, वह शेर बन जाएगा।"


बता दें कि सुशील मोदी ने रविवार को कहा कि नीति आयोग यदि इस आधार पर कोई रैंकिंग रिपोर्ट जारी करे कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था और प्रति व्यक्ति आय जैसे मानकों पर किसी राज्य ने 10 साल में कितनी प्रगति की है, तो इसमें बिहार सबसे आगे होगा। आयोग को राज्यों से परामर्श कर विकास की गति मापने वाले नए पैमाने बनाने चाहिए।

 

Content Writer

Ramanjot