तेजस्वी ने बजटीय घोषणाओं पर जताई निराशा, कहा- BJP सरकार ने बिहार की जनता को फिर दिया धोखा

2/2/2023 11:07:05 AM

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई बजटीय घोषणाओं पर निराशा जताई है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने एक बार फिर बिहार की जनता को धोखा दिया है। 

PM मोदी द्वारा किए वादे अधूरेः तेजस्वी 
उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए वादे अधूरे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘2014 में जब भाजपा सरकार सत्ता में आई थी तब नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। उन्होंने (केंद्र सरकार ने) 2022 तक 80 करोड़ नौकरियां/रोजगार देने का वादा किया था। अब साल 2023 आ गया है लेकिन उनकी जुमलेबाजी की आदत नहीं गई।'' निर्मला सीतारमण ने बुधवार को मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट बुधवार को पेश किया। राजद नेता ने कहा, ‘‘बिहार ने भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगियों को शत-प्रतिशत सांसद दिए हैं लेकिन उन्होंने बिहार के लोगों को धोखा दिया है।'' 

यह बजट केवल अमीर लोगों के लिएः कांग्रेस 
बिहार की कांग्रेस इकाई के प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह ने इसी तरह की राय व्यक्त करते हुए केंद्रीय बजट को बेहद निराशाजनक करार दिया और आरोप लगाया कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट केवल अमीर लोगों के लिए है। उन्होंने कहा कि इसमें गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है और ना ही मध्यम या छोटे स्तर के व्यापारियों के लिए इसमें कुछ है। इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट को लेकर पूछे गए सवालों पर कहा, ‘‘ मैं इस बार बजट भाषण नहीं सुन सका, क्योंकि मैं अपनी यात्रा (समाधान यात्रा) में व्यस्त हूं।'' उन्होंने बुधवार को सुपौल में अपनी यात्रा के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘बजट देखने के बाद मैं निश्चित रूप से इस पर टिप्पणी करूंगा।'' 

Content Writer

Ramanjot