तेजस्वी यादव ने "जनशक्ति यात्रा" के लिए बड़े भाई तेज प्रताप को दी बधाई

10/11/2021 5:41:19 PM

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू यादव के दोनों बेटों तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप यादव के बीच इन दिनों मतभेद देखने को मिल रहा है। लेकिन दोनों भाई सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे पर बयानबाजी करने से बचते हैं। इसका ताजा उदाहरण आज उस समय देखने को मिला, जब तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप को जनशक्ति यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। 

यात्रा होते रहनी चाहिए, सभी को बधाईः तेजप्रताप 
दरअसल, तेजस्वी यादव आज सीवान के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की निकाह में शामिल होने के लिए सीवान जा रहे थे। इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) की जनशक्ति यात्रा (Janshakti Yatra) के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यात्रा होते रहनी चाहिए, इसके लिए सभी को बधाई।

बता दें कि आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 119 वीं जयंती के मौके पर तेजप्रताप यादव अपनी जनशक्ति यात्रा निकाल रहे हैं। जनशक्ति यात्रा में छात्र जनशक्ति परिषद के सभी सदस्य शामिल हैं। यात्रा शुरू करने से पहले तेजप्रताप यादव ने गांधी मैदान के समीप लगी जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static