... हम खांटी बिहारी हैं, गुजराती से घबराने वाले नही हैं, तेजस्वी बोले- जीतेंगे और तानाशाही को करेंगे खत्म

Wednesday, May 29, 2024-12:04 PM (IST)

 

गयाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में इंडिया गठबंधन की प्रचंड जीत का दावा करते हुए कहा कि चार जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बेड रेस्ट (आराम) दिलाकर ही अब बेड रेस्ट लेंगे।

तेजस्वी यादव ने गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र के दून्दीचक गांव में महागठबंधन की ओर से चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने उप मुख्यंमत्री रहते हुए 17 महीने में पांच लाख नौकरी दी, आरक्षण का दायरा बढ़ाया, मानदेय को दुगना किया। लोकसभा चुनाव के दौरान अभी तक लगभग ढाई सौ के आस-पास सभाएं की है। उन्होंने कहा, ‘‘पीठ की चोट के कारण डॉक्टर ने बेड रेस्ट के लिए बोला था लेकिन हमने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी का बेड रेस्ट नहीं दिला देंगे तब तक हम नहीं बेड रेस्ट लेंगे। पिछले चुनाव में बिहार ने 39 सांसद दिया लेकिन बिहार के लोगों को ठगने का काम किया गया।''

वहीं राजद नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार आकर तेजस्वी को जेल भेजने की बात कही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी गलती यही है कि हम गरीब की आवाज उठाते हैं। आरक्षण बढ़ाया यही मेरा गुनाह है। नरेंद्र मोदी को बिहार में हम अकेले हरा रहे हैं। हमारे बाबूजी लालू जी नहीं डरे है, तुमसे तो लालू जी का लड़का नहीं डरेगा। चार जून के फरिया लेंगे हम। यह बिहार है और तेजस्वी खाटी बिहारी है। गुजराती से घबराने वाले नहीं है हम लड़ेंगे, जीतेंगे और तानाशाही को खत्म करेंगे।''

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ नौकरी देंगे। गरीब महिलाओं के खाते में हर साल एक लाख रुपया डालेंगे। गैस सिलेंडर का दाम 500 रुपए कर देंगे। 400 यूनिट बिजली फ्री, पांच किलो नहीं बल्कि 10 किलो अनाज दिया जाएगा। सुभाष चंद्र बोस जी ने कहा था तुम हमें खून दो, हम तुम्हें आजादी देंगे। तेजस्वी कह रहा है, तुम हमें वोट दो हम तुम्हें नौकरी देंगे। मेरे कमर का दर्द गरीबी महंगाई के दर्द से बहुत कम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static