तेजस्वी का हमला- नीतीश सरकार ने 15 सालों में ICU में पहुंचाई बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था

7/13/2020 1:03:20 PM

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 15 सालों में बिहार की शिक्षा व्यवस्था ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था को भी आईसीयू में पहुंचा दिया गया है।

तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट और मानक संस्थानों के अनुसार, स्वास्थ्य व्यवस्था में बिहार सबसे आखिरी पायदान पर है। अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में डॉक्टर मरीज अनुपात सबसे खराब है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक प्रति एक हजार आबादी पर एक डॉक्टर होना चाहिए (1 :1000 ) जबकि बिहार में इसका अनुपात 1:3207 है।

राजद नेता ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति और भी ज्यादा खराब है। गांव में 17685 व्यक्ति पर महज एक डॉक्टर है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत भी बिहार का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है।

Edited By

Ramanjot