पटना में भारी बारिश के बाद हुए जलजमाव पर तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला

6/28/2020 1:02:20 PM

पटनाः बिहार में मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही अधिकत्तर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया है। साथ ही भारी बारिश के बाद राजधानी पटना के कंकरबाग रोड इलाके में जलभराव हो गया। इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया है।
PunjabKesari
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि 15 साल का सुशासनी विकास बिहार में बह रहा है। मजाल है किसी की जो सालाना बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी के नाम पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने वाले हजारों करोड़ के संगठित सुशासनी शिष्टाचार पर दो शब्द कह सके। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो मीडिया संस्थान बोलेगा सुशासनी सरकार द्वारा उसका विज्ञापन बंद कर जाएगा।
PunjabKesari
बता दें कि भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव से लोगों के घरों में पानी घुस गया है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं राज्य में वज्रपात से अब तक 100 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static