कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी ने नीतीश पर बोला हमला, पूछा- जंगलराज का महाराजा चुप क्यों?

12/1/2020 4:48:13 PM

 

पटनाः बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश का घेराव कर रहा है। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने सीएम को जंगलराज का महाराजा बताया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकृष्ट कराया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, चंद दिन पहले की चुनावी सभाओं में शायद आप इसी जंगलराज की कल्पना किया करते थे। बिहार में कानून व्यवस्था समाप्त हो अपराधियों का गुंडाराज स्थापित हो गया है। प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों की हत्या हो रही है। लेकिन जंगलराज का महाराजा चुप है। क्यों?

बता दें कि दो दिन पहले भी तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बिहार में अपराधियों की बहार, गोलियों की बौछार और व्यवसायियों पर कहर के साथ ही महाजंगलराज का हाहाकार है। चहुंओर अराजक और डरावना माहौल बन गया है। विधि व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। डबल इंजन ट्रेन में बैठे मुख्‍यमंत्री सुस्त, लाचार, बेबस और असहाय है।

Ramanjot