प्रश्नपत्र लीक मामलाः तेजस्वी बोले- परीक्षा के एक घंटे पहले मेरे Whatsapp पर आ गया था प्रश्‍नपत्र

2/22/2021 1:23:28 PM

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार प्रश्नपत्र लीक मामले में भी सरकार का घेराव किया जा रहा है। इसी बीच उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मैट्रिक की परीक्षा के एक घंटे पहले मेरे वाट्सएप पर प्रश्‍न पत्र आ गया था।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि नीतीश जी, कितना आइना दिखाऊं? स्क्रीनशॉट में देखिए कल English पेपर की सेकंड सिटिंग का पेपर हमारे पास दोपहर 1:13 बजे आ गया था और वही प्रश्न पत्र परीक्षा में था? किसे दोष देंगे? विपक्ष या पत्रकार? ये अधिकारी आपको कहीं का नहीं छोड़ेंगे? आप इन्हीं भ्रष्ट अधिकारियों की सरेआम पीठ ठोंकते है। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने मैट्रिक प्रश्‍न पत्र लीक का मामला विधानसभा में भी उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार में मैट्रिक परीक्षा मजाक बनकर रह गई है। सीबीएसई के पैटर्न पर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा करवाने का दावा करती है लेकिन हर दिन प्रश्न पत्र लीक हो रहा है।

बता दें कि सोशल साइंस का प्रश्‍न पत्र लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसकी परीक्षा अब 8 मार्च को होनी है। इसके अतिरिक्त अंग्रेजी का प्रश्‍न पत्र वायरल होने की भी सूचना थी।

Content Writer

Nitika