परशुराम जयंती पर तेजस्वी ने खेला बड़ा दांव, माफी मांगते हुए बोले- गलती हुई है...अब नहीं तोड़ेंगे भरोसा

5/3/2022 5:14:55 PM

पटनाः भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच की ओर से पटना के बापू सभागार में आज परशुराम जयंती मनाई गई। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे। परशुराम जयंती के मंच से तेजस्वी ने जनता से माफी मांगी और अपने पिता की गलती को सुधारने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम पर भरोसा कीजिए, अब नहीं तोड़ेंगे।

तेजस्वी ने कहा रिश्ते अचानक से नहीं बिगड़ते और अचानक से सुधरते भी नहीं। परशुराम जयंती में वोट की राजनीति के लिए नहीं आया हूं, केवल आप लोगों का विश्वास जीतने आया हूं, आप लोगों का साथ चाहिए। कौन सा ऐसा धर्म है या कौन सी ऐसी जाती है जहां पर बेरोजगारी नहीं है। आप लोगों का समाज पढ़ा लिखा है बुद्धिजीवी है। अगर आप लोग चाह लीजिएगा, बेड़ा उठा लीजिएगा तो महंगाई भी खत्म होगी और बेरोजगारी भी।

राजद नेता ने आगे कहा कि गलती हर किसी से होती है, उस गलती को सुधारने का मौका मिलना चाहिए। अगर हम सब साथ मिल जाएं तो हमें हराना वाला कोई नहीं होगा। हम मिलकर नया बिहार बनाएंगे।'

Content Writer

Ramanjot