तेजस्वी ने मार्च में बेरोजगारी महारैली करने का किया ऐलान, NDA ने किया पलटवार

12/5/2021 3:57:11 PM

 

पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव के द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर लगातार नीतीश सरकार का घेराव किया जा रहा है। इसी बीच अब उन्होंने मार्च के महीने में पटना में महारैली करने का ऐलान किया है। वहीं तेजस्वी के इस ऐलान पर एनडीए ने पलटवार किया है।

दरअसल, तेजस्वी यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि 2022 में मार्च महीने में किसी दिन राजधानी पटना में बेरोजगारी के मुद्दे पर बेरोजगारी महारैली का आयोजन करेंगे। इस पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को चुनौती देता हूं कि बिहार के किसी भी एक ऐसा पंचायत बता दें जहां संगठित क्षेत्र में 30 से 35 लोगों को रोज़गार ना दिया गया हो। उन्होंने कहा कि अगर असंगठित क्षेत्र को जोड़ दें तो ये संख्या और बढ़ जाएगी। बिहार की आबादी के लिहाज से अगर देखा जाए तो देश के किसी भी राज्य के मुकाबले बिहार में सबसे ज्यादा रोजगार दिया गया है।

वहीं राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने भी जदयू के दावे पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय भी राजद नेता ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था। साथ ही 10 लाख रोजगार देने का वादा भी किया था।
 

Content Writer

Nitika