Bihar Election: तेजस्वी-राबड़ी ने डाला वोट, कहा- बिहार में बदलाव और विकास की जरूरत

11/3/2020 9:45:01 AM

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसी के चलते सभी मतदाताओं के द्वारा अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं अब राजद नेता तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने पटना के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने पटना के मतदान केंद्र संख्या- 160 पर अपना वोट डाला। इस दौरान बिहार की पूर्व सीएम और राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में बदलाव और विकास की जरूरत है। वहीं पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव मैं लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लेने की अपील करता हूं। मुझे विश्वास है कि लोग अपने वोट की ताकत से बदलाव लाएंगे।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में हसनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता बिहार में बदलाव चाहती है। मैं लोगों से वोट डालने की अपील करता हूं।

Nitika