VIDEO: PM Modi पर फिर भड़के Tejashwi ,'' paper leak, CBI पर हमला आपकी सरकार में...और जंगलराज...’
Monday, Jun 24, 2024-03:45 PM (IST)
पटना: बिहार में NEET लीक मामले के बाद सियासी पारा हाई है। वहीं बीते दिन नवादा में यूजीसी नेट पेपर लीक की जांच करने पहुंची CBI की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसे लेकर अब विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसी बीच तेजस्वी यादव ने CBI टीम पर हमले को लेकर प्रधानमंत्री को घेरा है। तेजस्वी ने कहा है कि पीएम मोदी के सानिध्य में बिहार में व्याप्त जंगलराज का नजारा देखिए....