बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाना जनता के साथ बड़ा धोखाः तेजस्वी यादव

7/6/2020 10:14:10 AM

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के होने के बावजूद बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलना जनता के साथ धोखा है।

तेजस्वी ने राजद के स्थापना दिवस के मौके पर अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में वृद्धि के विरोध में अपनी मां राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास से पार्टी के प्रदेश मुख्यालय तक साइकिल रैली निकाली। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने वहां आयोजित स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया।

इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि जो लोग महंगाई दूर करने, कल कारखाना लगाने, रोजगार देने और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर सत्ता में आए थे वह उसे पूरा करने में विफल रहे हैं। इतना ही नहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और आर्थिक पैकेज देने का वादा भी पूरा नहीं किया गया। यह बिहार की जनता के साथ एक बड़ा धोखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static