परिवार पर निजी हमले पर तेजस्वी का पलटवार, कहा-थक चुके हैं नीतीश, इसलिए जो मन में आ रहा बोल रहे हैं

10/27/2020 2:17:25 PM

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा परिवार पर निजी हमले करने पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। तेजस्‍वी यादव ने मंगलवार को कहा कि कहीं ना कहीं नीतीश कुमार अपने बयान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। क्‍योंकि मोदी जी के भी 6 भाई-बहन हैं।

PunjabKesari

महागठबंधन के सीएम चेहरा व आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार के इस बयान से महिलाओं और मेरी मां की भावनाओं को ठेस पहुंची है। नीतीश कुमार ऐसे बयान इसलिए दे रहे हैं ताकि लोगों का ध्‍यान भटका सकें। उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार और गरीबी जैसे मुद्दों पर बात करने से बच रहे हैं। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं नीतीश कुमार की बातों को आशीर्वचन की तरह लेता हूं। 

तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर लिखा,‘‘ नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहें तो वो मेरे लिए आशीर्वचन हैं। नीतीश जी शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं, इसलिए उनके मन में जो आता है, वही बोलते रहते हैं। मैं उनकी हर बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूं। इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी-रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा।’’

PunjabKesari

क्या कहा था नीतीश कुमार ने? 
बता दें कि सीएम नीतीश वैशाली की जनसभा में जेडीयू उम्मीदवार के पक्ष के वोट मांगने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा,  ‘किसी को प्रजनन दर के बारे में क्या मालूम है। आठ-आठ, नौ-नौ बच्चा बच्ची पैदा करता है। बेटी पर भरोसा ही नहीं। कई बेटियां पैदा हो गईं, तब बेटा पैदा हुआ। ये कैसा बिहार बनाना चाहते हैं। यही लोग आदर्श हैं, तो सोचिए क्या बिहार का हाल होगा? कोई पूछने वाला नहीं होगा। कुछ लोगों के लिए परिवार ही सबकुछ है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static