तेज प्रताप यादव ने शुरू की जनशक्ति यात्रा, नीतीश कुमार के साथ गठबंधन को लेकर कही ये बात

5/1/2022 4:27:56 PM

पटनाः बिहार में इन दिनों सियासी हलचल जारी है। राजद व जदयू के फिर से साथ आने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच राजद अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह लालू यादव तय करेंगे कि जदयू और राजद का गठबंधन होगा या नहीं।

दरअसल, आज मजदूर दिवस के मौके पर तेज प्रताप यादव जनशक्ति यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वह बिहार के हर जिले में जाएंगे। जनशक्ति परिषद के बैनर तले शुरू की गई इस यात्रा को लेकर तेजप्रताप यादव ने बताया कि मुझे किसानों और मजदूरों से जुड़ना है। साथ ही उनकी समस्याओं को समझकर उनकों दूर करना है।

वहीं जदयू-राजद गठबंधन की अटकलों को लेकर तेजप्रताप ने कहा कि इसका निर्णय लालू प्रसाद यादव करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा लगातार नीतीश कुमार को परेशान कर रही है। मैंने उनके लिए एक बार नो एंट्री लिखा था, लेकिन अब एंट्री नीतीश चाचा लिखा हूं। आपकों बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाला मामले में जमानत मिल गई है। अवस्थ होने के कारण फिलहाल वह दिल्ली एम्स में भर्ती हैं।

Content Writer

Ramanjot