Tej Pratap ने 'रजनीगंधा' और 'तुलसी पान मसाले' का किया विरोध, गुटखा नहीं खाने का दिया संदेश

4/13/2022 2:41:36 PM

 

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव भी समाज सुधार कार्यक्रम में शामिल हो गए हैं। उन्होंने रजनीगंधा और तुलसी पान मसाला का विरोध किया। साथ ही उसे सामाजिक बहिष्कार करने की बात कही है।

तेजप्रताप ने कहा कि गुटखा बिहार में बंद होना चाहिए, युवा इसको खाकर बर्बाद हो रहे हैं। यह बहुत बुरी चीज है। युवाओं को इससे बचना चाहिए। इसीलिए हम इसको आपके सामने ही फेंकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे छात्र जनशक्ति परिषद के जितने भी कार्यकर्ता हैं, वे सब गुटखा के खिलाफ आवाज उठाएंगे। हम बिहार, बंगाल और झारखंड में भी इसका विरोध करेंगे और इसको बंद करवाएंगे।

वहीं इससे पहले राजद नेता ने ट्वीट कर लिखा था कि नीतीश चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई...अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाए ..कही आप भी तो मुंह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया वाली बात पर यकीन नहीं कर रहे। बता दें कि तेज प्रताप ने पान मसालों के डिब्बों को पैर से कुचलकर गुटखा नहीं खाने का संदेश दिया।

Content Writer

Nitika