शहाबुद्दीन के बेटे की बारात में शामिल होने गए थे तेजप्रताप, लेकिन कमरे में होना पड़ा बंद

10/14/2021 12:11:32 PM

पटनाः सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की बारात में लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पहुंचे। इस दौरान तेजप्रताप को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसकी वजह से उन्हें कमरे में बंद करना पड़ा। वहीं इससे पहले ओसामा के निकाह में राजद नेता तेजस्वी यादव शामिल हुए थे।

ओसामा 13 अक्टूबर की शाम अपनी बारात लेकर जीरादेई के चांदपाली में आफताब आलम के घर पहुंचे। उनकी बारात में तेज प्रताप यादव, पूर्व मंत्री व सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, सीवान राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, अदनान अहमद, परवेज़ आलम सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

वहीं तेजप्रताप यादव को देखने के लिए आसपास के गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ इतनी थी कि अखिरकार तेजप्रताप को एक कमरे में बंद करना पड़ा। बता दें कि ओसामा का निकाह 11 अक्टूबर की शाम आफताब आलम की पुत्री डॉक्टर आयशा साहिब के साथ सीवान शहर के तेलहट्टा बाजार स्थित सेराजउलूम मदरसा में हुआ था।

Content Writer

Nitika