जगदानंद सिंह के RJD ऑफिस से दूरी बनाने पर भड़के तेजप्रताप, मीडियाकर्मियों को दे डाली ये धमकी
Tuesday, Aug 10, 2021-05:50 PM (IST)
पटनाः राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर अकसर आक्रामक तेवर अपनाने वाले लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव अब मीडिया वालों पर ही भड़क गए। साथ ही उन्होंने मीडियाकर्मियों पर केस करने तक की धमकी दे दी।
तेज प्रताप यादव से मीडिया ने जब जगदानंद सिंह की नाराजगी से जुड़ा सवाल किया तो नाराज तेजप्रताप ने मीडिया वालों पर ही केस करने की धमकी दे डाली। तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया लेने आए मीडिया कर्मियों को पहले कहा कि आप भाजपा के आदमी हैं या आरएसएस के। उसके बाद तेज प्रताप गुस्से में कहने लगे कि वह मीडिया पर ही केस करेंगे जो कि जगदानंद सिंह की नाराजगी की झूठी खबर चला रहे हैं।
बता दें कि तेज प्रताप ने 2 दिन पहले जगदानंद सिंह को प्रदेश कार्यालय में आयोजित छात्र राजद की बैठक को संबोधित करते हुए जलील किया था। साथ ही उन्हें हिटलर बताते हुए यहां तक कह डाला था कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं है। तेज प्रताप के इस बयान के बाद जगदानंद सिंह बीते 2 दिनों से राजद ऑफिस नहीं पहुंचे हैं।