अच्छी पहल...कोरोना मरीजों को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रही युवाओं की टीम

5/22/2021 12:06:35 PM

समस्तीपुरः वैश्विक महामारी कोरोना की जंग में युवाओं की टीम बिहार के समस्तीपुर जिले में कोरोना मरीज एवं जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रही है। व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए ऑक्सीजन के लिए गुहार लगाने वाले मरीजों के परिजनों का मैसेज मिलते ही युवाओं की अलग-अलग टीम ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए उनके घरों तक पहुंच जाती है।

युवा टीम के इंचार्ज फैसल मन्नू ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर मे सबसे अधिक मांग आक्सीजन की है। इसको देखते हुए बंटी एवं जोहा जैसे दोस्तों के सहयोग से समस्तीपुर शहर में युवाओं की टीम बनाई गई है। टीम के सदस्यों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आक्सीजन सिलेंडरों को इकट्ठा किया। फैसल ने बताया कि युवाओं की अलग-अलग दस टोली बनाई गई है जो शहर से लेकर गांव तक कोरोना संक्रमित जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क आक्सीजन सिलेंडर उनके घरों तक पहुंचा रही है। युवाओं की टीम द्वारा समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने से कई लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सका है।

इधर समस्तीपुर जिले के मथुरापुर गांव के निवासी मो.चांद ने बताया कि उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित है, जिन्हें आक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है। ऑक्सीजन के लिए हमने युवा टीम से संपर्क किया जिसने मुझे ऑक्सीजन सिलेंडर नि:शुल्क उपलब्ध कराया और अभी भी उपलब्ध करा रही है। चांद ने बताया कि ऑक्सीजन की वजह से उनकी पत्नी की फिलहाल तबीयत ठीक है और जान बच गई। युवा टीम के इस काम की जिले मे काफी चर्चा हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static