डिप्टी CM तारकिशोर के परिवार को कटिहार में मिले 53 करोड़ के ठेका मामले की हो जांचः तेजस्वी

9/23/2021 10:03:59 AM

पटनाः बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘हर घर नल का जल' योजना में भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के परिवार को कटिहार में मिले 53 करोड़ रुपए के ठेका मामले की जांच कराने की मांग की है।

तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि उपमुख्यमंत्री की पुत्रवधू और उनके संबंधियों को मिले इस ठेके की पूरी सूची उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कटिहार जिले के नेता के पास उपलब्ध है। इस योजना में पूरी तरह से घोटाला किया गया है।

प्रतिपक्ष के नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसी के हाथ की कठपुतली हैं। राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने कहा कि यहां तो एक सिपाही भी नौ करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित कर लेता है तो बड़े-बड़े अधिकारी लोगों का क्या हाल होगा यह समझा जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार हो रही है।

Content Writer

Ramanjot