बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बोले तारिक अनवर- इस बार बंगाल में होगी त्रिकोणीय लड़ाई

2/18/2021 2:45:53 PM

कटिहारः बिहार के कटिहार में पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बंगाल में त्रिकोणीय लड़ाई होगी।

तारिक अनवर ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा कि केंद्र का बजट पहले ही लोगों को ना उम्मीद कर चुका है और अब राज्य के बजट से लोगों को कुछ खास उम्मीद नहीं है। देश में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब पीएम नरेंद्री मोदी प्रधानमंत्री नहीं बने थे उस समय उन्होंने कहा था कि भारत सरकार की नीति के कारण दाम बढ़ रहा है, लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम में वृद्धि हो रही है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव मध्यवर्गीय और किसानों पर पड़ रहा है।

बंगाल चुनाव के सवाल पर कांग्रेस कहा महासचिव कि इस बार बंगाल में त्रिकोणीय लड़ाई होगी और लोग दोनों गठबंधन से दूरी बनाते हुए कांग्रेस और वाम दल के संभावित गठबंधन पर ही नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा कहीं नहीं है, कांग्रेस ही मुख्य विपक्षी दल है।

Content Writer

Ramanjot