बिहार में 09 अगस्त तक पूरा होगा 2.51 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य

7/28/2020 2:50:15 PM

पटनाः बिहार में दो करोड़ 51 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य पर तेज गति से काम चल रहा है और इसे नौ अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम का समापन पृथ्वी दिवस के अवसर पर 09 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे और उम्मीद है कि राज्य में दो करोड़ 51 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 66 लाख जीविका दीदियों को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है और वे एक-एक पौधा अपने घर-आंगन में लगा रही हैं, जिसके कारण पौधों की सुरक्षा में कोई परेशानी नहीं होगी। अभी तक करीब 35 लाख जीविका दीदियों को पौधे दिए जा चुके हैं।

दीपक कुमार ने कहा कि कृषि वानिकी के तहत बड़े पैमाने पर किसानों को भी जोड़ने की कोशिश की गई है। 20 हजार से ज्यादा किसान इससे जुड़े हैं। अभी तक 12 लाख से ज्यादा पौधे किसानों ने कृषि वानिकी के तहत अपने खेतों में लगाए हैं। सरकार की कोशिश है कि इस आंकडे को 20 लाख तक पहुंचाया जाए। इस अभियान में कृषि विभाग के कर्मी और जीविका दीदियां भी सहयोग कर रही हैं।

Edited By

Ramanjot