सुशील मोदी ने बजट 2024-25 का किया स्वागत, कहा- बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा यह बजट

Wednesday, Feb 14, 2024-11:25 AM (IST)

पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सम्प्रति राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने वित्त मंत्री सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पेश वर्ष 2024-25 के बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि यह बजट बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। 

"बजट में किए गए हैं पर्याप्त प्रावधान"
सुशील मोदी ने कहा कि सात निश्चय पार्ट-2 एवं भाजपा के 2020 के घोषणा पत्र के लक्ष्यों को पाने के लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं। मोदी ने कहा कि 2006 में एनडीए सरकार में मेरे द्वारा पेश पहले पूर्ण बजट का आकार 27 हजार करोड़ था। इसके पूर्व राज्य सरकार 2005-06 में 22 हजार करोड़ भी खर्च नहीं कर पाई थी। एनडीए ने अपनी परंपरा को कायम रखते हुए उसे 2.78 लाख करोड़ पहुंचा दिया। 10% से ज्यादा की विकास दर को पाने में यह बजट सफल होगा।

बता दें कि उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 278725.72 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 261885.40 करोड़ रुपये से 16840.32 करोड़ रुपये अधिक है। बजट में सबसे अधिक 52639.03 करोड़ रुपये शिक्षा विभाग के लिए प्रस्तावित है । इसमें से 50690.81 करोड़ रुपये राजस्व मद में और 1948.22 करोड़ रुपये पूंजीगत मद के लिए प्रस्तावित है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static